School Summer Rule | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Sat, 27 Apr 2024 05:58:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png School Summer Rule | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com 32 32 School Summer Rule: शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों और विद्यार्थियों के लिए जारी किए नए नियम https://sarkarinaukrirozana.com/school-summer-rule-2024-may-june/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=school-summer-rule-2024-may-june https://sarkarinaukrirozana.com/school-summer-rule-2024-may-june/#respond Sat, 27 Apr 2024 05:55:49 +0000 /?p=22720 School Summer Rule: शिक्षा विभाग के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों और विद्यार्थियों के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग

The post School Summer Rule: शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों और विद्यार्थियों के लिए जारी किए नए नियम first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
School Summer Rule: शिक्षा विभाग के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों और विद्यार्थियों के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया है कि बच्चों के बस्ते (bag) का बोझ कम करने के लिए उन्हें गर्मी में जरूरी पाठ्य पुस्तक के ही लाने के लिए कहें, निर्देशों में यह भी बताया गया है कि जिन स्कूलों में स्कूल बस से हो उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार किट अलग से रखना चाहिए क्षमता से अधिक बच्चे बस में नहीं बिठाना है बस समय पीने के पानी की उचित व्यवस्था करना है इसके अलावा पैदल आने वाले विद्यार्थियों को गर्मी में सिर ढक कर आने के लिए कहा जाए।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

शिक्षा विभाग के द्वारा मई जून की भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तरफ से एक अलग पहल की है माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं कि वह भीषण गर्मी के अंदर कोई भी खेल प्रशिक्षण या सिविल खुले में आयोजित नहीं करवाई स्कूलों में प्रार्थना सभा कवर्ड एरिया में आयोजित करवाई।

निर्देशों में साफ-साफ बताया गया है कि स्कूलों में वाटर बेल बजाई जाए जिससे कम से कम तीन छोटे-छोटे ब्रेक अंतराल पेयजल और बाथरूम जाने के लिए सुनिश्चित किया जाए, हर कॉलेज में शिक्षक बच्चों को अपनी अपनी बोतल से पानी पीने के लिए याद दिलाए छुट्टी के बाद बच्चे अपनी अपनी बोतल में पानी भर कर ले जाए।

बार-बार पानी पीने से शौचालय का उपयोग बढ़ जाता है इसलिए शौचालय को साफ सुथरा स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी स्कूल की रहेगी। शिक्षा विभाग ने अपने निर्देशों में यह भी बताया गया है कि विद्यार्थियों को ढीले और सूती पोशाक या यूनिफॉर्म पहनने की अनुमति दी जा सकती है जिन स्कूलों में टाई निश्चित है उनमें गर्मी को देखते हुए यह छूट दी जाती है चमड़े के जूते के स्थान पर कैनवास के जूते पहनने की भी छूट दी जाती है।

The post School Summer Rule: शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों और विद्यार्थियों के लिए जारी किए नए नियम first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
https://sarkarinaukrirozana.com/school-summer-rule-2024-may-june/feed/ 0