School Education News | SarkariNaukrirozana Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Thu, 13 Jun 2024 03:35:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png School Education News | SarkariNaukrirozana 32 32 School Education News: रोजाना विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग देगा 20 रूपए /school-education-news-education-department-will-give-20-rupees-to-students/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=school-education-news-education-department-will-give-20-rupees-to-students /school-education-news-education-department-will-give-20-rupees-to-students/#respond Thu, 13 Jun 2024 03:35:08 +0000 /?p=24035 School Education News: शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के ठहराव को सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों को नियमित (रेगुलर) स्कूल आने के लिए प्रोत्साहन करने

The post School Education News: रोजाना विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग देगा 20 रूपए first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
School Education News: शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के ठहराव को सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों को नियमित (रेगुलर) स्कूल आने के लिए प्रोत्साहन करने हेतु सरकार की तरफ से एक नए नवाचार स्थापित किया गया है शिक्षा विभाग ने यह नए नवाचार स्थापित किया है इसमें प्रत्येक सरकारी विद्यालय में उपस्थिति में टॉपर पांच विद्यार्थियों को 20-20 रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे यह प्रक्रिया साल में तीन बार आयोजित करवाई जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हर 3 महीने विद्यालय में उपस्थित के आधार पर विद्यार्थियों को पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा पुरस्कार वितरण विद्यालय में सामुदायिक जागृति दिवस का आयोजन भी कराया जाएगा यह कार्यक्रम साल में तीन बार प्रदेश के 69 हजार 401 सरकारी विद्यालयों में आयोजित करवाए जाएंगे इसके लिए तारीख घोषित करने की जगह हिंदू पंचांग की अमावस्या तिथि को तय किया गया है।

सामुदायिक जागृति दिवस योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में आए और स्कूल में आने के पश्चात उसको अगर इनाम दिया जाता है तो प्रत्येक बच्चे के मन में यह रहती है कि वह सबसे ज्यादा स्कूल में जाएगा और इसी में बच्चों के कंपटीशन रहेगा अगर बच्चे रेगुलर स्कूल में आएंगे तो उनकी पढ़ाई पर भी फायदा मिलेगा और बच्चे शिक्षा से जुड़ सकेंगे।

स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने सामुदायिक जागृति दिवस का आयोजन और पुरस्कार के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं इसमें प्रत्येक साल में तीन बार तो पांच-पांच विद्यार्थियों को ₹20-20 रुपए दिए जाएंगे स्कूलों के लिए 2 करोड़ 8 लाख 20000 ₹300 का बजट इसके लिए आमंत्रित किया गया है प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में 51977 और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17424 विद्यालय हैं।

The post School Education News: रोजाना विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग देगा 20 रूपए first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
/school-education-news-education-department-will-give-20-rupees-to-students/feed/ 0