Savings Account Minimum Balance | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Sat, 22 Jun 2024 07:07:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png Savings Account Minimum Balance | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com 32 32 Savings Account Minimum Balance: सेविंग अकाउंट में कम हुआ पैसा तो लगेगा फाइन, जानिए कितना होना चाहिए बैलेंस https://sarkarinaukrirozana.com/savings-account-minimum-balance-money-less-then-fine/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=savings-account-minimum-balance-money-less-then-fine https://sarkarinaukrirozana.com/savings-account-minimum-balance-money-less-then-fine/#respond Sat, 22 Jun 2024 07:07:22 +0000 /?p=24289 Savings Account Minimum Balance: बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस करना जरूरी है यदि आपको जानना है कि सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस

The post Savings Account Minimum Balance: सेविंग अकाउंट में कम हुआ पैसा तो लगेगा फाइन, जानिए कितना होना चाहिए बैलेंस first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
Savings Account Minimum Balance: बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस करना जरूरी है यदि आपको जानना है कि सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना होता है तो यह खबर आपके लिए है बैंक के सेविंग अकाउंट (Savings Account) में एक तय राशि नहीं रखने पर बैंक ग्राहकों से नॉन-मेंटेनेंस फाइन लेते हैं।

सभी अपने बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस रखने का प्रयास करते हैं लेकिन कभी-कभी बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होता है इस वजह से बैंक फाइन करना शुरू कर देते हैं और हर साल इसमें अच्छा खासा अमाउंट कट जाता है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको अपने सेविंग्स अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना है तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम अलग-अलग बैंकों के मिनिमम बैलेंस की जानकारी दे रहे हैं…

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

यदि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आपका सेविंग अकाउंट है और आप मेट्रो शहर में रहते हैं तो आपको अपने अकाउंट में कम से कम 3000 रुपए रखने होंगे यदि आप सेमी-अर्बन या छोटे शहर में रहते हैं तो आपको 2000 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना होगा अगर आपका अकाउंट गांव के बैंक में है तो सेविंग अकाउंट में न्यूनतम 1000 रुपए रखना जरूरी है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

बड़े शहरों और छोटे शहरों में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को अपने बचत खातों में 2000 रुपए का बैलेंस रखना जरूरी है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को कम से कम 1000 रुपए का बैलेंस रखना होगा।

एचडीएफसी बैंक (HDFC)

एचडीएफसी बैंक में मेट्रो और बड़े शहरों के ग्राहकों को न्यूनतम अपने बचत खातों में 10000 रुपए का बैलेंस रखना होगा जबकि छोटे शहरों के ग्राहकों को बचत खाते में न्यूनतम 5000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र की शाखों में 2500 रुपए का औसत मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होगा।

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को न्यूनतम 10000 रुपए का बैलेंस रखना होगा जिन ग्राहकों के पास श्रेणी सी शाखों में बचत खाते हैं उन्हें 5000 रुपए का न्यूनतम बैलेंस रखना होगा।

यस बैंक

यस बैंक में बचत खाता (सेविंग अकाउंट) रखने वाले ग्राहकों को न्यूनतम 10000 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)

आईसीआईसीआई बैंक में मेट्रो और शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को न्यूनतम 10000 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है जबकि अर्ध शहरी क्षेत्र में 5000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र की शाखों में 2000 रुपए का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होगा।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में न्यूनतम ₹10000 का बैलेंस रखना अनिवार्य है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 500 रुपए तक का मासिक गैर रख रखाव शुल्क देना पड़ेगा बैंक द्वारा प्रस्तावित कोटक 811 बचत खाते में न्यूनतम राशि की आवश्यकता नहीं है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यदि आपने बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं किया है तो आपका बैलेंस धीरे-धीरे जीरो हो सकता है लेकिन माइंस में नहीं जा सकता है आरबीआई कहता है कि आपका बैलेंस माइंस में नहीं जा सकता है।

रिजर्व बैंक के नियम अनुसार यदि ग्राहकों ने अपने बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस को मेंटेन नहीं किया है तो ग्राहक के खाते में न्यूनतम बैलेंस से जितना भी कम पैसा है उसे काटा जा सकता है लेकिन नेगेटिव बैलेंस नहीं किया जा सकता बैंकों को अपने ग्राहकों को लगने वाले चार्ज की सूचना भी देनी होगी यदि कोई बैंक धारक अपने निष्क्रिय अकाउंट को दोबारा शुरू करना चाहता है तो वह आसानी से एक्टिव करवा सकता है इसके लिए एक्टिव चार्ज नहीं देना होगा।

The post Savings Account Minimum Balance: सेविंग अकाउंट में कम हुआ पैसा तो लगेगा फाइन, जानिए कितना होना चाहिए बैलेंस first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
https://sarkarinaukrirozana.com/savings-account-minimum-balance-money-less-then-fine/feed/ 0