Sahara Refund Limit | SarkariNaukrirozana Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Fri, 20 Sep 2024 06:44:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png Sahara Refund Limit | SarkariNaukrirozana 32 32 Sahara Refund Limit: सहारा इंडिया रिफंड की सीमा बढ़ाई गई अब 50 हजार रूपए एक साथ मिलेंगे ऐसे होगा आवेदन /sahara-refund-limit-50000-rupees/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=sahara-refund-limit-50000-rupees /sahara-refund-limit-50000-rupees/#respond Fri, 20 Sep 2024 06:44:41 +0000 /?p=26438 Sahara Refund Limit: केंद्र सरकार द्वारा सहारा ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आ गई है केंद्र सरकार ने सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों

The post Sahara Refund Limit: सहारा इंडिया रिफंड की सीमा बढ़ाई गई अब 50 हजार रूपए एक साथ मिलेंगे ऐसे होगा आवेदन first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
Sahara Refund Limit: केंद्र सरकार द्वारा सहारा ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आ गई है केंद्र सरकार ने सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए रिफंड की सीमा 10000 रुपए से बढ़ाकर 50000 रुपए कर दी है अधिकारी ने बताया कि धन वापसी की सीमा बढ़ाने से अगले 10 दिन में लगभग 1000 करोड रुपए का भुगतान हो जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सहारा इंडिया ग्रुप की बचत योजनाओं में पैसा लगा चुके लाखों निवेशक अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं सरकार ने रिफंड अमाउंट की लिमिट को बढ़ाकर 10000 से ₹50000 कर दिया है सहकारिता मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार अगले 10 दिनों में लगभग 10 करोड रुपए का पेमेंट किया जाएगा सरकार द्वारा अभी तक CRCS- सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4.29 लाख से ज्यादा जमाकर्ताओं को 370 करोड रुपए जारी किए हैं सरकार रिफंड जारी करने से पहले जमाकर्ताओं के क्लेम की सावधानी से जांच कर रही है।

जमाकर्ताओं को रिफंड की रकम लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जुलाई 2023 को सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया गया था सुप्रीम कोर्ट के 29 मार्च 2023 के आदेश अनुसार मई 2023 को सेबी सहारा रिफंड खाते से 5000 करोड रुपए की रकम केंद्रीय सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार सीआरसीएस को ट्रांसफर कर दी गई थी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को कड़ी फटकार लगाई थी हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा ग्रुप से कहा था कि वह अपनी संपत्ति बेचकर निवेशकों का पैसा लौटा सकता है कोर्ट ने कहा कि सेबी सहारा रिफंड खाते में 10000 करोड रुपए जमा करने के लिए समूह को प्रॉपर्टी बेचने से कोई रोक नहीं सकता है।

रिफंड के लिए आवेदन करे

निवेशक रिफंड पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं किसी और माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे पैसे के लिए सेविंग अकाउंट नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट और पासुबक की जरूरत होगी।

अगर आपको मदद चहिए तो आप टोल फ्री नंबर 1800 103 6891 और 1800 103 6893 पर बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं क्लेम करने के 30 दिन के भीतर वेरिफिकेश होगा और 45 दिन के अंतर खाते में पैसा आ जाएगा।

The post Sahara Refund Limit: सहारा इंडिया रिफंड की सीमा बढ़ाई गई अब 50 हजार रूपए एक साथ मिलेंगे ऐसे होगा आवेदन first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
/sahara-refund-limit-50000-rupees/feed/ 0