PM Jan Dhan Yojana | SarkariNaukrirozana Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Fri, 17 May 2024 12:40:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png PM Jan Dhan Yojana | SarkariNaukrirozana 32 32 PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन खाता धारकों की मौज, बिना पैसे के ₹10000 निकाल सकते हैं /pm-jan-dhan-yojana-overdraft-scheme/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=pm-jan-dhan-yojana-overdraft-scheme /pm-jan-dhan-yojana-overdraft-scheme/#respond Fri, 17 May 2024 12:39:40 +0000 /?p=23391 PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें आपके बैंक खाते में पैसा ना होने पर भी आपको बैंक द्वारा अधिकतम

The post PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन खाता धारकों की मौज, बिना पैसे के ₹10000 निकाल सकते हैं first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें आपके बैंक खाते में पैसा ना होने पर भी आपको बैंक द्वारा अधिकतम ₹10000 निकालने की सीमा दी जाती है। आप इस ₹10000 राशि को इमरजेंसी के समय निकाल सकते हैं और अपने उपयोग में ले सकते हैं। इस स्कीम को ओवरड्राफ्ट स्कीम भी कहते है।

हम आपको प्रधानमंत्री जनधन योजना ओवरड्राफ्ट स्कीम के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे, ताकि आप आसानी से इस योजना का बुरे समय में लाभ उठा सकें । जनधन योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसमें आप जीरो रुपए से अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं ।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीएम जनधन योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य ऐसे नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है उन सभी के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना ओवरड्राफ्ट योजना को लांच किया था । ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति का बैंक में खाता हो और खाते में पैसा ना होने पर भी उसे बैंक से पैसे दिए जाएं ।

आप जनधन खाता से न्यूनतम ₹5000 से अधिकतम ₹10000 निकाल सकते हैं । इसमें ऐसी कोई भी लिमिट नहीं है कि आपके बैंक खाते में पैसे होने चाहिए तभी आप पैसा निकाल सकते हैं क्योंकि Jan Dhan Yojana Overdraft Scheme आपको पैसे निकालने की आजादी देता है ।

पीएम जनधन अकाउंट ओवरड्राफ्ट स्कीम की पात्रता

पीएम जनधन अकाउंट ओवरड्राफ्ट स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते भी है जिसके आधार पर ही आप पैसे निकाल सकते हैं:-

  • पीएम जनधन योजना 10,000 overdraft लाभ लेने के लिए आपके पास जनधन खाता होना चाहिए ।
  • आपके जनधन खाते से आपका आधार लिंक होना चाहिए ।
  • आपकी सालाना आमदनी ₹200000 से कम होनी चाहिए ।
  • आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए ।
  • ₹10000 का लाभ आप सिर्फ एक बार ले सकते हैं, उसे जमा करने पर आप दोबारा लाभ ले सकते हैं ।

पीएम जनधन योजना के लाभ

पीएम जनधन योजना उन गरीबों के लिए एक वरदान है जो रिक्शा चालक है, ऑटो चालक हैं मजदूरी करते हैं जिनके पास आर्थिक स्थिति उनकी सही न होने के कारण उनके बैंक खाता नहीं थे । अब उनके पास सभी के पास बैंक खाता है क्योंकि जनधन खाता खुलवाने पर कोई भी बैंक से चार्ज नहीं लगाया जाएगा ।

जनधन खाता धारक को खाता खुलवाने पर एटीएम कार्ड पासबुक की सुविधा दी जाएगी । जनधन खाता में पैसा ना होने पर ₹10000 तक आप ओवरड्राफ्ट स्कीम के अंतर्गत निकाल सकते हैं । परिवार का एक सदस्य ओवरड्राफ्ट स्कीम का लाभ ले सकता है ।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीएम जनधन योजना आवेदन कैसे करे

आवेदन कैसे करें:
अगर कोई देश का नागरिक जनधन स्कीम ओवरड्राफ्ट का लाभ लेना चाहता है तो उसे नीचे बताइए की प्रक्रिया का पालन करना होगा :-

1. जनधन ओवरड्राफ्ट का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपनी बैंक की शाखा में जाएं ।
2. अपने साथ जनधन खाता पासबुक लेकर जाएं ।
3. बैंक में ओवरड्राफ्ट स्कीम का विड्रोल फॉर्म भरे ।
4. इस फॉर्म को मैनेजर के पास जमा करें ।
5. इसके बाद आपको जनधन ओवरड्राफ्ट स्कीम के अंतर्गत आपके द्वारा भरी गई रकम आपको दे दी जाएगी ।

The post PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन खाता धारकों की मौज, बिना पैसे के ₹10000 निकाल सकते हैं first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
/pm-jan-dhan-yojana-overdraft-scheme/feed/ 0