PM Home Loan Subsidy Yojana | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Tue, 02 Apr 2024 09:21:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png PM Home Loan Subsidy Yojana | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com 32 32 PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन https://sarkarinaukrirozana.com/pm-home-loan-subsidy-yojana-2024/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=pm-home-loan-subsidy-yojana-2024 https://sarkarinaukrirozana.com/pm-home-loan-subsidy-yojana-2024/#respond Tue, 02 Apr 2024 09:19:26 +0000 /?p=21797 PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: बी जे पी सरकार ने राज्यों के शहरी इलाकों में रहने वाले निम्न आय वर्ग के ऐसे लोग जिनके पास

The post PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: बी जे पी सरकार ने राज्यों के शहरी इलाकों में रहने वाले निम्न आय वर्ग के ऐसे लोग जिनके पास घर नहीं है और वो किराये के मकान में रहते है तो उनके लिए सरकार पीएम होम लोन सब्सिडी योजना शुरु करने जा रही है.

इस PM Home Loan Subsidy Yojana के तहत सरकार शहरी इलाके के लोगों को खुद का घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये तक का होम लोन देती है जिस पर सब्सिडी का भी प्रावधान है. साथ ही इसके ब्याज में हर साल 3% से 6.5% तक सब्सिडी यानी छूट भी दी जाएगी. और सरकार का लक्ष्य है कि वो 25 लाख लोगों को इस वित्त वर्ष में योजना का लाभ देगी. योजना की पूरी जानकारी नीचे दी गई है इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढें.

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 की घोषणा हो चुकी है हालांकी अभी तक इस पर काम शुरु नहीं हुआ है. लेकीन जल्द ही इसको कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद शहरी इलाके के गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इस योजना का फायदा ले पाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना से संबंधित मुख्य जानकारी

योजना का नामपीएम होम लोन सब्सिडी योजना
लोन की राशि9 लाख रुपये
सब्सिडी3% से 6.5%
योग्यताकम से कम 18 वर्ष की आयु
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना का उद्देश्य

इस पीएम होम लोन योजना के लिए सरकार ने 60,000 करोड़ रुपये का बजट भी तय किया है, जिसे गरीब लोगों के घर बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा. बी जे पी सरकार ने राज्यों के शहरी इलाकों में रहने वाले निम्न आय वर्ग के ऐसे लोग जिनके पास घर नहीं है और वो किराये के मकान में रहते है ऐसे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को घर मुहैया कराना !

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना का विवरण

योजना आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन आवेदन कर सकता है
पीएम होम लोन सब्सिडी योजना आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट होने चाहिए, तभी वो इस पीएम होम लोन योजना का फायदा ले सकता है:
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार और बैंक अकाउंट का लिंक होना जरुरी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • योजना का लाभ भारत का हर नागरीक ले सकता है, चाहे वो किसी भी वर्ग (GEN/OBC/SC/ST) का हो.
  • इसका लाभ सिर्फ शहरी क्षेत्र के ऐसे लोगों को मिलेगा जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं या किराए के घर में रहते है.
  • आवेदक ने अगर प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा ले लिया है तो वो इस पीएम होम लोन के लिए पात्र नहीं होगा.
  • आवेदक के पास उसका खुद का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना आनिवार्य है.
  • जिन महिलाओं को सरकारी पेंशन मिल रही है, उन्हे इस योजना का लाभ नही मिलेगा
  • आवेदन कर्ता पहले से किसी बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित किया हुआ नहीं होना चाहिए.

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ खासकर शहर में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा, जिससे कि वो अपना खुद का पका घर बना सके.
  • योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों को सब्सिडी पर होम लोन दिया जाएगा, जिससे उनका जीवन स्तर उपर उठ सकेगा.
  • पीएम होम लोन के तहत अधिकतम 9 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, जिसके ब्याज में 3 से 6.5% की सब्सिडी यानी की छूट भी दी जाएगी.
  • इस योजना के लिए बजट में 60,000 करोड़ रुपये रखे गए है जिससे 25 लाख लोगों को फायदा दिया जाएगा.
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करे

यदि आप PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सरकार के ओफिसियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा, क्योंकी सरकार ने इस योजना की घोषणा तो कर दी है लेकीन अभी इसके आवेदन शुरु नहीं हुए है. जल्द ही केबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद आप इसमें आवेदन करके पीएम होम लोन का फायदा ले पाएंगे.

जब भी सरकार के द्वारा पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के तहत आवेदन मांगे जाएंगे तो हम आपको sarkarinaukrirozana.com पर अपडेट दे देंगे. साथ ही पीएम होम लोन फॉर्म का लिंक भी प्रोवाइड करा देंगे जिससे की आप सही समय पर फॉर्म भरकर इस योजना का फायदा ले पाएं.

The post PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
https://sarkarinaukrirozana.com/pm-home-loan-subsidy-yojana-2024/feed/ 0