NEET UG ReExam 2024 | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Fri, 14 Jun 2024 07:09:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png NEET UG ReExam 2024 | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com 32 32 NEET UG ReExam 2024: नीट यूजी परीक्षा दोबारा से 23 जून को होगी और रिजल्ट 30 जून तक जारी होगा https://sarkarinaukrirozana.com/neet-ug-reexam-2024-23-june-result-30-june-before/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=neet-ug-reexam-2024-23-june-result-30-june-before https://sarkarinaukrirozana.com/neet-ug-reexam-2024-23-june-result-30-june-before/#respond Fri, 14 Jun 2024 07:09:37 +0000 /?p=24061 NEET UG ReExam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा सरकार ने नीट की परीक्षा के लिए आज एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, सरकार

The post NEET UG ReExam 2024: नीट यूजी परीक्षा दोबारा से 23 जून को होगी और रिजल्ट 30 जून तक जारी होगा first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
NEET UG ReExam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा सरकार ने नीट की परीक्षा के लिए आज एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, सरकार ने नीट परीक्षा के 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है अब इन विद्यार्थियों के पास दो विकल्प हैं या तो यह बिना ग्रेस मार्क्स के साथ नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं या फिर दोबारा से परीक्षा दे सकते हैं नीट द्वारा घोषणा कर दी गई है कि नीट यूजी का री एग्जाम 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा जिसका रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

छात्रों का डर दूर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यह निर्णय लिया जा रहा है नीट यूजी 2024 की परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी इस परीक्षा का रिजल्ट जून में ही जारी कर दिया जाएगा इसके बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 विद्यार्थी में जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं देंगे उनका रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के बिना वाले स्कोर कार्ड के आधार पर ही माना जाएगा यानी उनके स्कोर में ग्रेस मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे मेडिकल प्रवेश परीक्षा के 23 लाख अभ्यर्थियों में से कुछ स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देने का मामला नीट रिजल्ट विवाद की प्रमुख वजह में एक था नित अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए फिर से एग्जाम करवाने की मांग भी की है लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा पेपर लीक से इनकार कर दिया है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

यहां पर हम आपको बता दें कि सिर्फ 1563 परीक्षार्थी जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं उनके लिए ही परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी बाकी सभी का स्कोर कार्ड यथावत रहेगा नीट यूजी री एग्जाम का आयोजन 23 जून को किया जाएगा।

The post NEET UG ReExam 2024: नीट यूजी परीक्षा दोबारा से 23 जून को होगी और रिजल्ट 30 जून तक जारी होगा first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
https://sarkarinaukrirozana.com/neet-ug-reexam-2024-23-june-result-30-june-before/feed/ 0