The post NEET Paper Leak: नीट UG पेपर लीक में 13 लोग गिरफ्तार, उम्मीदवारों ने पेपर के लिए 50 लाख रुपए तक दिए first appeared on SarkariNaukrirozana.
]]>NEET Paper Leak को लेकर अभी जांच चल रही है अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है देश भर में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित होने के बाद में एक के बाद एक लेटेस्ट खबर निकलकर सामने आ रही है रिपोर्ट के मुताबिक पटना के बाद अब राजस्थान के सवाई माधोपुर से भी नीट पेपर लीक को लेकर खबर सामने आई है इसके तहत एग्जाम शुरू होने से पहले करीब 20 स्टूडेंट्स को नीट के पेपर मिल गए थे इसका लिंक बिहार से भी बताया जा रहा है।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराधी इकाई नीट पेपर लीक की जांच कर रही है TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार पुलिस की आर्थिक इकाई ने जांच में पाया है कि मेडिकल उम्मीदवारों ने एग्जाम से पहले पेपर पाने के लिए रैकेट में शामिल दलालों को 30 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक दिए गए।
पुलिस ने आरोपी नीतीश, अमित आनंद कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है छापेमारी के दौरान 17 मोबाइल नंबर्स हाथ लगे हैं इसकी जांच में SIT लगी हुई है बताया गया है कि सभी नंबर का संबंध फरार आरोपी संजीव सिंह और उसके साथी रौकी से है नीट पेपर लीक मामले को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वीकार नहीं किया है रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी संजीव और उसके गैंग ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान भी धांधली और गड़बड़ी कर चुके हैं इस मामले में आरोपी के एक साथी शुभम मंडल यूपी के मेरठ जेल में बंद है पुलिस ने बताया कि इन आरोपी लड़कों के नाम पहले भी धांधली में आ चुके हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि हम मानते हैं कि देश में कुछ सेंटर पर कुछ गड़बड़ियां पाई गई है जिन्हें दूर करने की पूरी कोशिश की गई है इसके बाद NTA ने अभी तक नीट पेपर के बारे में आगे कुछ भी नहीं कहा है एनटीए की तरफ से आंसर की के बारे में भी कोई भी अपडेट जारी नहीं की गई है अभी तक यह कहना मुश्किल है कि पेपर रद्द होगा या इसी परीक्षा को जारी रखेंगे इसके बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा कोई नोटिस जारी होने के बाद ही पता लग सकेगा नीट के बारे में तुरंत सूचना पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
The post NEET Paper Leak: नीट UG पेपर लीक में 13 लोग गिरफ्तार, उम्मीदवारों ने पेपर के लिए 50 लाख रुपए तक दिए first appeared on SarkariNaukrirozana.
]]>The post NEET UG Exam Notice: नीट यूजी परीक्षा के लिए नया नोटिस जारी किया यहां से डाउनलोड करें first appeared on SarkariNaukrirozana.
]]>नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 05 मई 2024 (रविवार) को दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:20 बजे तक (भारतीय मानक समय) देश भर के 557 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 आयोजित करेगी।
NEET UG Exam 2024 के लिए एक सुचारू परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, कृपया अपने प्रवेश पत्र के संबंध में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें: आपके डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर आपकी तस्वीर, हस्ताक्षर और रोल नंबर बारकोड प्रमुखता से प्रदर्शित होना चाहिए। ये विवरण परीक्षा के दौरान पहचान और सत्यापन उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
यदि आपको अपने एडमिट कार्ड में इनमें से कोई भी आवश्यक तत्व गायब लगता है, तो कृपया एनटीए वेबसाइट यानी https://exams.nta.ac.in/NEET/ से अपना एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें, इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी परीक्षा-पूर्व औपचारिकताओं को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचें। इससे परीक्षा के निर्बाध और व्यवस्थित संचालन में सुविधा होगी।
यदि किसी उम्मीदवार को नीट यूजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या [email protected] पर ई-मेल कर सकता है, उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ और https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाने की सलाह दी जाती है।
उम्मीदवार को प्रवेश पत्र में केंद्र में रिपोर्टिंग/प्रवेश समय के सामने बताए गए समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा, गेट बंद होने के समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष/हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी,
नीट यूजी परीक्षा से संबंधित जारी नया नोटिस | क्लिक करें |
The post NEET UG Exam Notice: नीट यूजी परीक्षा के लिए नया नोटिस जारी किया यहां से डाउनलोड करें first appeared on SarkariNaukrirozana.
]]>The post NEET UG Exam City Check: नीट यूजी एक्जाम सिटी जारी, आपकी परीक्षा कहां और किस दिन होगी चेक करें first appeared on SarkariNaukrirozana.
]]>नीट यूजी एक्जाम की परीक्षा 5 मई को आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए परीक्षा की डेट पहले घोषित कर दी गई थी आज इसके लिए 24 अप्रैल को एग्जाम सिटी जारी की गई है नीट यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक भरे गए थे इसके बाद में परीक्षा तिथि घोषित की गई अब इसके बारे में हम आपको बता दें कि इसके लिए रिजल्ट की तारीख भी घोषित कर दी गई है परीक्षा होने के बाद में 14 जून को रिजल्ट जारी होगा।
नीट यूजी एक्जाम सिटी चेक करने के लिए नीचे संपूर्ण प्रक्रिया दी गई है इस प्रक्रिया को आपको फॉलो करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जहां पर आपको नीट यूजी एक्जाम सिटी पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपके लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट होगा जहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना है इसके पश्चात कैप्चा डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपकी नीट यूजी एक्जाम सिटी स्लिप दिखाई देगी इस पर्ची को डाउनलोड करने और उसके अंदर संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी। |
नीट यूजी एक्जाम सिटी चेक करे | क्लिक करें |
The post NEET UG Exam City Check: नीट यूजी एक्जाम सिटी जारी, आपकी परीक्षा कहां और किस दिन होगी चेक करें first appeared on SarkariNaukrirozana.
]]>