Kisan Good News | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com Free Job Alert | Sarkari Result 2021 | Admit Card Sat, 07 Sep 2024 07:26:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 /wp-content/uploads/2020/07/fevicon.png Kisan Good News | SarkariNaukrirozana https://sarkarinaukrirozana.com 32 32 Kisan Good News: किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान, ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर तक https://sarkarinaukrirozana.com/kisan-good-news-last-13-september/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=kisan-good-news-last-13-september https://sarkarinaukrirozana.com/kisan-good-news-last-13-september/#respond Sat, 07 Sep 2024 07:26:11 +0000 /?p=26244 Kisan Good News: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर 50% तक अनुदान दिया जाएगा खेती किसानी में किसानों द्वारा बुआई, जुटाई और

The post Kisan Good News: किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान, ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर तक first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
Kisan Good News: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर 50% तक अनुदान दिया जाएगा खेती किसानी में किसानों द्वारा बुआई, जुटाई और अन्य कार्य जैसे कठोर कार्य करने के लिए कृषि यंत्रों की जरूरत पड़ती है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और किसान राज किसान साथी पोर्टल पर ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक रखी गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को एक बड़ी राहत दी है और एक शानदार योजना जारी की गई है यह योजना सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत निकाली गई किसानों के कार्यों को सुगम बनाने के लिए इस योजना के प्रावधानों के अंतर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र पर अनुदान मिलेगा इससे किसानों पर आर्थिक भार कम पड़ेगा और कृषि कार्य आसान हो जाएंगे जिससे किसानों की आय में वृद्धि भी होगी।

राजस्थान सरकार के कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 66000 किसानों को 200 करोड रुपए का अनुदान दिया जाएगा इसमें कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50% तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का अधिकतम 40% तक अनुदान दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:
इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक रखी गई है लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसानों को ऑनलाइन आवेदन से पहले जन आधार में लघु एवं सीमांत श्रेणी जुड़वाना आवश्यक है अभ्यर्थी को आवेदन करते समय जन आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, कृषि यंत्र का कोटेशन आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

एक जन आधार पर एक आवेदन

एक किस को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर 3 वर्ष की अवधि में केवल एक बार इसका लाभ मिलेगा यानी कि एक बार ही अनुदान दिया जाएगा किसानों को एक वित्तीय वर्ष में एक ही कृषि यंत्र पर इसका अनुदान मिलेगा प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से पहले खरीदे हुए पुराने कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं मिलेगा और एक जन आधार पर एक आवेदन स्वीकार किया जाएगा कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किस के नाम भूमि और ट्रैक्टर दोनों होना चाहिए।

किसानों को प्रचलित ट्रैक्टर संचालित सभी प्रकार के कृषि यंत्र जैसे रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा किसान द्वारा कृषि यंत्रों को पंजीकृत फर्म से खरीदने तथा सत्यापन के बाद अनुदान उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

The post Kisan Good News: किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान, ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर तक first appeared on SarkariNaukrirozana.

]]>
https://sarkarinaukrirozana.com/kisan-good-news-last-13-september/feed/ 0